फरीदाबाद, 24 जुलाई: फरीदाबाद:-वर्ष 2014 के दौरान फरीदाबाद शहर में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की दो वारदातों को अंजाम देने वाले एक उद्घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
ACP धारणा यादव ने आज आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूनुस हसन पुत्र नसीर निवासी जिला बरेली यूपी फरीदाबाद शहर में वर्ष 2014 में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की वारदात को अंजाम देता था। जिसके खिलाफ थाना SGM नगर और थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज है। आरोपी उपरोक्त दोनों मुकदमों में सन 2015 में गिरफ्तार कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनाें मुकदमा में अदालत से जमानत मिलने के बाद फरीदाबाद शहर छोड़ कर अपने गांव जिला बरेली यूपी में चला गया और अपने पिता के साथ सिलाई मशीन का कार्य करने लगा। अदालत में हाजिर नहीं होने पर आरोपी को उपरोक्त दोनों मुकदमों में 2018 में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। तब से अब तक आरोपी करीब 2 साल से फरार चल रहा था जिसको सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर टाउन नंबर 4 फरीदाबाद के ऐरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.
Post A Comment:
0 comments: