Followers

अनखीर गाँव से तीन भैंसे गायब, सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये का ईनाम

bhains-buffalo-missing-from-ankhir-village-faridabad-10-hajar-price

फरीदाबाद, 22 जुलाई: अनखीर गांव के एक निवासी की तीन भैंसे बड़खल झील के पास से गायब हो गयी हैं जिसे ढूंढने में मदद के लिए सोशल मीडिया से अपील की गयी है। भैंसों के मालिक जीतेन्द्र तंवर ने भैंसों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है.

सुनील और जीतेन्द्र ने बताया - हम अनखीर गाँव से हैं, हमारी 3 भैंसे कल रात से बड़खल झील के पास से गायब हो गयी हैं, एक का रंग भूरा है और अन्य दो का रंग काला है, हमने आस पास के सभी क्षेत्र में खोज की लेकिन हम उन्हें अभी तक ढूंढ नहीं पाए हैं, कृपया हमारी मदद करें और भैंसे मिलने पर मोबाइल नंबर - 9319123106, 9951054107 पर सूचित करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: