Followers

NIT विधानसभा में फ्रॉड, तुलसी का आधार नंबर शैलेंदी से जोड़कर डिपो वाले लूट रहे गरीब का राशन

ration-depo-scam-in-nit-vidhansabha-aadhaar-id-fraud-tulsi-singh

फरीदबाद: NIT विधानसभा में और अन्य इलाकों में भी राशन वितरण में लूट और घोटाला जारी है, हमारे पास जीवन नगर पार्ट-2, गौंछी से लगातार दूसरी शिकायत आयी है जिसमें डिपो वाले फ्रॉड करके गरीबों का राशन लूट रहे हैं. इस संबंध में तुलसी सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक पत्र भी लिखा है.

तुलसी सिंह ने बताया - मैं जीवन नगर पार्ट-2 गोंछी में रहता हू, मेरा आधार नंबर **** **** 4095 है, मेरा राशन कार्ड नंबर - 066003283108 है, ना ही मुझे राशन मिल रहा है और ना ही मेरा राशन कार्ड ऑनलाइन हो पा रहा  क्योंकि मेरे आधार नंबर और राशन कार्ड पर शैलेंदी नामक एक महिला राशन ले रही है, और डिपो धारक का नाम राजेंदर है, हो मुजेसर का रहने वाला है, मशीन नंबर - 161 है. अतः आपसे विनती है कि सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. देखिये शिकायत - 


सबसे पहले आप तुलसी सिंह का राशन कार्ड देखिये जिसमें चार सदस्य हैं लेकिन इन्हें कई वर्षों से राशन नहीं मिल रहा है क्योंकि इनके हिस्से का राशन शैलेंदी और छन्ना ले रहे हैं.

ration-scam-nit-faridabad

हमने राशन कार्ड नंबर 066003283108 ऑनलाइन चेक करके देखा तो पता चला कि इस राशन कार्ड पर लगातार राशन लिया जा रहा है.  छन्ना नामका आदमी हर महीनें राशन डिपो - FPS 108800100161, 243, 035 से राशन ले रहा है. यह बहुत बड़ा घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: