फरीदाबाद, 8 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस के अब 633 मरीज हो चुके हैं, आज 8 पॉजिटिव मरीज बढे हैं. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 626 कोरोना मामले सामने आये हैं, आज एक और मरीज की मौत हुई है और अब तक कुल 8 मरीजों की मौत हुई है.
हरियाणा की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार फरीदाबाद में 3, पानीपत में 1, फतेहाबाद में 1 जींद में 3 मरीज बढे हैं.
अब तक 633 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 270 मरीज ठीक हो चुके हैं और 355 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 4654 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.
Post A Comment:
0 comments: