Followers

विमान हुआ क्रैश, पायलट घायल, पायलट को धूप से बचाने ने लिए सिखों ने पगड़ी खोलकर हवा में तान दी

panjab-hoshiyarpur-mig-29-plane-crash-sikh-save-pilot-life-pagadi

होशियारपुर: पंजाब के होशियार जिले के रुरकि कलाँ गाँव में आज वायुसेना का एक  MiG-29 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया जिसमें पायलट घायल हो गया. विमान के जमीन पर गिरने के बाद पायलट किसी तरह बाहर निकला और धूप में लेट गया.

जैसे ही इस दुर्घटना की खबर गाँव वालों को हुई, लोग वहां पहुंचे और पायलट की तुरंत मदद की. धुप में तड़पते पायलट को देखकर वहां मौजूद सिखों ने अपनी पगड़ी ही खोल दी और उसे पकड़कर पायलट के चारों तरफ खड़े हो गए ताकि पायलट को धूप ना लगे, यही नहीं पगड़ी से हवा भी करते रहे.

जब वायुसेना की रेस्क्यू टीम आ गयी तो सिखों की जान में भी जान आयी. पायलट की जान अब सुरक्षित है. सिख देशवासियों की जमकर तारीफ हो रही है, देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: