फरीदाबाद, 7 मई: फरीदाबाद में राशन वितरण में महालूट जारी है. ऐसा लगता है कि लुटेरों को राशन डिपो वितरित कर दिए गए हैं और वे फ्रॉड करके गरीबों का राशन खुद ही खा रहे हैं.
आज जीवन नगर, गाँव गोंछी, के रहने वाले नीरज कुमार ने हमें बताया कि उनके राशन कार्ड नंबर - 066002124179 से कोई अज्ञात आदमी पिछले पांच वर्षों से राशन ले रहा है. जब नीरज डिपो वाले के पास गया तो उसे बताया गया कि उसका राशन कार्ड कट गया है. नीरज उसके बाद चुपचाप घर बैठ गए जबकि 8 उनके परिवार के 8 सदस्यों के लिए लगातार राशन आ रहा है और पंकजा नाम का कोई अज्ञात आदमी जिसे वो जानते भी नहीं हैं, वो राशन ले रहा है. देखिये राशन कार्ड की फोटो -
बात दरअसल ये है कि नीरज के साथ फ्रॉड किया गया है. उसके राशन कार्ड में फर्जी तरीके से पंकजा नाम के आदमी को एड किया गया है जिसे नीरज के परिवार का सदस्य बना दिया गया है. अब पंकजा हर महीनें डिपो पर पहुँच जाता है और 8 सदस्यों का राशन भी लेता है और अपना भी लेता है. हो सकता है यह राशन पंकजा और उसे फर्जी तरीके से नीरज के राशन कार्ड में एंट्री दिलाने वाला डिपो आपस में बाँट लेता हो.
आज नीरज ने मुख्यमंत्री मनोहर के नाम एक शिकायत लिखी है, देखिये -
जब हमने नीरज का राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक किया तो पता चला कि नीरज के परिवार के 8 सदस्यों सहित फर्जी सदस्य पंकजा के हिस्से का राशन हर महीनें आ रहा है और पंकजा उसे ले रहा है. मार्च और अप्रैल महीनें का राशन डिपो वाले (FPS नंबर - 108800100353) ने लिया है. देखिये डिटेल -
यह बहुत बड़ा फ्रॉड है, हो सकता है इसी प्रकार की लूट और फ्रॉड कई लोगों के साथ हो रहा हो. हो सकता है कि सरकारी राशन फर्जी तरीके से गबन किया जा रहा हो. इसकी जांच होनी चाहिए और सभी राशन कार्ड धारकों का मोबाइल ऑनलाइन जोड़ा जाना चाहिए ताकि राशन कटने पर ग्राहकों को SMS के माध्यम से पता चल जाए. जब तक ये काम नहीं किया जाएगा तब तक ये फ्रॉड ख़त्म नहीं होगा।
क्यों नहीं होती फ्रॉड डिपो वालों के खिलाफ कार्यवाही
फ्रॉड डिपो वालों एक नेटवर्क बहुत मजबूत होता है, नेताओं के साथ अधिकारियों से भी इनकी काफी साठ - गाँठ होती है. जैसे ही इनके खिलाफ शिकायत की जाती है और हम लोग खबर छापते हैं, वैसे ही ये लोग शिकायतकर्ता से मिलते हैं और उसपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते हैं, ये लोग शिकायतकरता को तुरंत ही राशन देना शुरू कर देते हैं और उनसे लिखवा लेते हैं कि उन्होंने गलती से शिकायत की है, उन्हें हर महीने राशन मिलता है. गरीब लोग भी दबाव में आ जाते हैं और अपने साथ हुए फ्रॉड को भूलकर डिपो वाले जो चाहते हैं, लिखकर दे देते हैं, डिपो वाले वही बयान अधिकारियों को पकड़ाकर बच जाते हैं.
FAKHRUDDIN Ali
ReplyDeleteYes ye sahi tarika hai Dealar ke khilaaf Sikayat honi chahiye . Bahut ghapla ho rha hai 5kg unit ki jagah par 3kg and 4kg diya jata hai
ReplyDeleteKanuni karvahi honi chahiye Dealars ke khilaaf
ReplyDeleteSarkar jinke ration card m utnia rupay dal vaaye jitne us bakt baajar m chawal aur anaaj ka daam hai
ReplyDeleteYahi hal mera v h
ReplyDeleteKya kare please coment kare
Or mere Gawo me 12 manth me 6 manth hi anaj batta h
State-Bihar
Dist-Chapra [saran]
P S-DAUDPUR
PANJAIT-MADANSATH
Vill-Bagoya
My mob no_9835679794
Mere sath bhi yhi ho rha h pr tha pr koi dusra nhi mere gharwale hi aisa kr rhe h aur mangne pr rasancard far kr fek diya aur bolte hai ki jo krna h kr lo aur jb dubara mange to Jan se marne ki dhamki aur mansik prayatna dete h abhi lockdown me hamari me hme iski jarurat thi pr hme bhi mil rha
ReplyDeleteSir ji koi app banaya jay jis se rashan aane ke pahle hi card dhark ke mobile pe massage aa jay ki kitna kg gehun aur kitna kg chaval aaya hai aur uska amount itna hai. Aur agar rashan na mile to card dhark no option daba kar suchna de sarkar ko ki rashan nhi mila. Isse sarkar ko pata chalega kaun kaun rashan liya aur kaun kaun rashan nhi kiya. Aur jo rashan liya wo kitna rashan paya usse kitna paisa liya gaya. Agar yesa app bane to customer har mahine rashan apdate kar sakta hai ki use rashan mila ki nhi
ReplyDeleteSabki mili bhagat se garibon ka ration bech diya jata hai.
ReplyDeleteKerosene ka rate lock down ke dauran kam ho gaya hai lekin dealer aaj bhi 50/-rs per ltr bech rahe hai.iska samadhan nikala jay.
ReplyDeletePunjab me bhi yahi haal hai. Andhi pise aur kutta khaye
ReplyDeleteMere saath bhi yhi problem h same
ReplyDeletePlease help me
Jharkhand me sab dipo me re kaam chal Raha h
ReplyDelete