Followers

मुंबई में कोरोना मरीजों की लाशों के बगल में चल रहा इलाज, शिवसेना-कांग्रेस सरकार ने दिए ये आदेश

mumbai-sion-hospital-corona-patient-seen-beside-dead-body-news

मुंबई: मुंबई के सिओन हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अन्य मरीज लाशों की बगल में लेटकर इलाज कराते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना सरकार का बयान आया है. पहले आप ये वीडियो देखिये फिर नीचे सरकार का बयान पढ़िए -




शिवसेना-कांग्रेस सरकार में स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि वायरल वीडियो में डेड बॉडी के बगल में मरीज लेटा हुआ है, इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, प्रोटोकॉल के अनुसार अगर अगर कोई मरीज मर जाता है तो उसकी डेड बॉडी को काले कवर में पैक किया जाता है ताकि बीमारी ना फैले।

उन्होंने बताया कि मरने के बाद परिजनों को 30 मिनट के अंदर डेड बॉडी को ले जाना चाहिए लेकिन कई बार उन्हें संकोच होता है इसलिए डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया जाता है. इन सभी कामों में थोड़ा समय लग जाता है इसलिए अब हमने आदेश दिया है कि 30 मिनट के अंदर बॉडी को डिस्पोज कर दिया जाय.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: