मुंबई: मुंबई के सिओन हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अन्य मरीज लाशों की बगल में लेटकर इलाज कराते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना सरकार का बयान आया है. पहले आप ये वीडियो देखिये फिर नीचे सरकार का बयान पढ़िए -
शिवसेना-कांग्रेस सरकार में स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि वायरल वीडियो में डेड बॉडी के बगल में मरीज लेटा हुआ है, इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, प्रोटोकॉल के अनुसार अगर अगर कोई मरीज मर जाता है तो उसकी डेड बॉडी को काले कवर में पैक किया जाता है ताकि बीमारी ना फैले।
उन्होंने बताया कि मरने के बाद परिजनों को 30 मिनट के अंदर डेड बॉडी को ले जाना चाहिए लेकिन कई बार उन्हें संकोच होता है इसलिए डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया जाता है. इन सभी कामों में थोड़ा समय लग जाता है इसलिए अब हमने आदेश दिया है कि 30 मिनट के अंदर बॉडी को डिस्पोज कर दिया जाय.
Within 30 minute relatives of the deceased should take away the body but sometime they hesitate. Then it has to go to mortuary. Following all the procedure takes time. Now we have instructed that body should be disposed off in less than 30 minutes: Rajesh Tope,Maha Heath Minister https://t.co/3nGjPhuujs— ANI (@ANI) May 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: