फरीदाबाद, 7 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस के अब 626 मरीज हो चुके हैं, आज पूरे दिन में 32 पॉजिटिव मरीज बढे हैं. हरियाणा के लिए टेंशन की बात ये है कि रिकवरी रेट 41.60 पर्सेंट, डबुलिंग रेट 9 दिन हो चुका है. मतलब अगले 9 दिन में मरीजों की संख्या 1200 के पार हो जाएगी।
अब तक 14 विदेशियों को लेकर 626 कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 7 मरीजों की मौत हुई है.
आज फरीदाबाद में 7, गुरुग्राम में 13, सोनीपत में 3, झज्जर में 3, पानीपत में 1, और जींद में 3 और महेंद्रगढ़ में भी 2 कोरोना मरीज बढे हैं. महेंद्रगढ़ अब तक कोरोना संक्रमण से दूर था लेकिन अब इस जिले में भी कोरोना वायरस का प्रवेश हो चुका है.
अब तक 626 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 260 मरीज ठीक हो चुके हैं और 359 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 4009 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.
पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है - इसमें फरीदाबाद से एक मरीज की संख्या नहीं जोड़ी गयी है, जबकि हमने अपनी खबर में जोड़ा है. इसलिए हमारी खबर में 626 मरीज हैं जबकि हरियाणा सरकार की अपडेट में 625 मरीज हैं. ये मरीज हरियाणा की बुलेटिन में कल जोड़ा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: