फरीदाबाद, 27 मई: हरियाणा के कद्दावर भाजपा नेता और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गाँधी को करारा जवाब दिया है। राहुल गाँधी ने हाल ही में कोरोना की रोकथाम के लिए मोदी सरकार को फेल बताया था। राहुल गाँधी ने कहा था कि - मोदी सरकार ने सिर्फ 21 दिन में कोरोना को ख़त्म करने का दावा किया था लेकिन आज दो महीनें में भी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है।
अनिल विज ने राहुल गाँधी को करारा जवाब दिया - उन्होंने कहा कि फेल आदमी को सबकुछ फेल ही नजर आता है, दुनिया के सभी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत सरकार ने समय रहते लॉक डाउन का फैसला नहीं किया होता तो आज कोरोना से मरने वालों की तादात बहुत ज्यादा होती।
अनिल विज ने कहा कि राहुल गाँधी किसी की बात नहीं मानते, ये सिर्फ दोषारोपण करते करते हैं, दोषारोपण के अलावा इन्हें कुछ आता ही नहीं है, आज मजदूरों की जो हालत है उसकी वजह कांग्रेस की दूषित सोच है जिसनें कभी मजदूरों को आत्मनिर्भर नहीं बनाया लेकिन मोदी सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में यकीन करती है।
अनिल विज ने कहा कि अगर किसी को भूख लगी हो तो उसकी भूख मिटाने के दो तरीके हैं - पहला ये कि उसकी भूख मिटाने के लिए दो चार दिन का पैसा दे दो। दो चार दिनों के लिए उसकी भूख तो शांत हो जाएगी लेकिन उसके बाद फिर से वही समस्या होगी। दूसरा तरीका यह है कि उसे रोटी कमाने के काबिल बना दिया जाए। कांग्रेस ने पहला तरीका चुना जिसकी वजह से समस्या जस की तस रही लेकिन मोदी सरकार ने दूसरा तरीका चुना है। मोदी सरकार चाहती है कि किसान और मजदूर अपने पैरों पर खड़े हों, व्यापार खड़ा हो, उद्योग खड़े हों और देश मजदूर बने।
Post A Comment:
0 comments: