Followers

फरीदाबाद में आज भी बढे़ 28 कोरोना मरीज, अब तक 10 हजार से अधिक लोगों का हुआ टेस्ट

faridabad-corona-update-total-262-positive-patient-on-27-may-2020

फरीदाबाद 27 मई: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है, कल भी करीब 23 मरीजों की बढ़त हुई थी और आज भी जानकारी मिली है कि 28 मरीज पॉजिटिव आए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह रिपोर्ट सुबह 12 बजे तक की है, शाम तक हो सकता है और मरीज बढे हों लेकिन उनकी रिपोर्ट कल आएगी।

अब तक फरीदाबाद जिले में 10066 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 262 मरीज पॉजिटिव आये हैं जबकि 9287 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 517 लोगों की रिपोर्ट वेटिंग है। 

फरीदाबाद के लिए राहत की बात ये है कि 262 पॉजिटिव मरीजों में से 123 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 111 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनमें से 21 लोगो में कोरोना के लक्षण ना होने की वजह से ये लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 

faridabad-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: