Followers

पुलिसवालों को मास्क और ग्लव्स, डेली 400 गरीबों को भोजन खिलाते हैं धर्मेंद्र शर्मा और उनके दोस्त

dharmendra-sharma-team-helping-poor-food-policemen-mask-gloves

फरीदाबाद, 9 मई: फरीदाबाद में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए कई समाजसेवी भी मैदान में हैं, इन्हीं समाजसेवियों में धर्मेंद्र शर्मा और उनके कुछ दोस्त भी हैं जो रोजाना 400 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं, इसके अलावा  धर्मेंद्र शर्मा और उनके साथी पुलिसकर्मियों को मास्क और ग्लब्स देकर कोरोना के खिलाफ युद्ध में उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.

धर्मेंद्र शर्मा और उनके दोस्त पार्क हॉस्पिटल के पास झुग्गियों में, अजरौंदा चौक और बड़खल पुल के नीचे झुग्गियों में और अन्य कई स्थानों पर गरीबों और जरूरतमंदो को भोजन बांटते है, इसके अलावा जरूरतमंदों को राशन और फल भी वितरित किये जाते हैं. 

corona-helper-in-faridabad

पेशे से सर्राफा बाजार के कारोबारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मुसीबत के समय में वे लोग जरूरतमंदों की मदद करना अपना सौभाग्य समझते हैं, इस  काम में रीयल स्टेट करोबार से जुड़े उनके दोस्त जमील मलिक और कपिल ठाकुर, राजन, हरकेश और नरेश कुमार भी उनका सहयोग देते हैं.

धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि वह हस्सापुर के रहने वाले हैं जबकि उनके दोस्त जमील मलिक पियाला और कपिल ठाकुर सेक्टर 11 के रहने वाले हैं. ये लोग अपने खर्चे से गरीबों की सेवा कर रहे हैं और जब तक उनके अंदर सामर्थ्य रहेगा गरीबों की मदद करते रहेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

2 comments: