Followers

Haryana Corona Update: हरियाणा में 28 कोरोना मरीज और बढे, अब तक 9 मरे

haryana-corona-update-total-675-corona-positive-patient-news-hindi

फरीदाबाद, 8 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस के अब 675 मरीज हो चुके हैं, पिछले 24 घंटों में 28 पॉजिटिव मरीज बढे हैं. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 647 कोरोना मामले सामने आये हैं.

हरियाणा की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार गुरुग्राम में 16, सोनीपत में 1, झज्जर में 1, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, सिरसा में 1 महेंद्रगढ़ में 2 और रेवाड़ी में 3 मरीज बढे हैं.

अब तक 675 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 290 मरीज ठीक हो चुके हैं और 376 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: