फरीदाबाद, 9 मई: फरीदाबाद में कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट में फेरबदल हुआ है और कुछ और इलाके कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल हुए हैं, इन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद उपायुक्त यशपाल यादव ने ये फैसला लिया है.
इस लिस्ट में शिव दुर्गा विहार, पलवली गाँव, डबुआ कालोनी, सेक्टर-88 F ब्लॉक, चावला कालोनी-डी ब्लाॅक, एनआईटी-A,B,C ब्लॉक, गाँव बड़खल और अनखीर, सेक्टर-28, फतेहपुर ताजा, खोरी पहले से शामिल हैं, नई लिस्ट में बाड़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, मुजेसर और ब्लॉक-बी जवाहर कॉलोनी भी शामिल हो गए हैं.
सेक्टर-16 और ग्रीनफील्ड कॉलोनी कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. देखिये लिस्ट -
इस लिस्ट में शिव दुर्गा विहार, पलवली गाँव, डबुआ कालोनी, सेक्टर-88 F ब्लॉक, चावला कालोनी-डी ब्लाॅक, एनआईटी-A,B,C ब्लॉक, गाँव बड़खल और अनखीर, सेक्टर-28, फतेहपुर ताजा, खोरी पहले से शामिल हैं, नई लिस्ट में बाड़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, मुजेसर और ब्लॉक-बी जवाहर कॉलोनी भी शामिल हो गए हैं.
सेक्टर-16 और ग्रीनफील्ड कॉलोनी कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. देखिये लिस्ट -
जहाँ तक कोरोना मरीजों की बात है - आज ही अपडेट में कोरोना मरीजों की संख्या 88 है, जबकि सिर्फ 30 मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है. अन्य मरीज ठीक हो चुके हैं.
जितने भी व्यक्त किराएदार रखे हुए हैं सभी मकान मालिक अपने किराएदार का वाईफाई कराएं पुलिस स्टेशन में
ReplyDelete