फरीदाबाद, 4 अप्रैल: YKSS FOUNDATION (ट्रस्ट) द्वारा लोकडाउन में जरूरतमंदों तक सूखा राशन बांटने की मुहिम में आज 21 गरीब परिवारों को मुकेश कॉलोनी में 21 दिनों के लिए जरूरी राशन प्रदान किया गया.
YKSS फाउंडेशन के लोगों ने बताया कि आज 11 समान का एक पैकेट बनाया गया जिसमें 10 KG उत्तम क्वालिटी का आटा, 1 KG चीनी, 1 KG चावल, बिस्कुट, नमक, मिर्च, मास्क और सैनिटाइजर सहित 11 सामान लोगो मे बांटे।
इस कार्य मे YKSS के संस्थापक व कोषाध्यक्ष योगेश गर्ग, अध्यक्ष सोनू रावत, महासचिव डॉ एन. डी. तिवारी, समाजसेवी पवन गोयल, संस्था के मीडिया प्रभारी कृष्ण रावत, सचिव संदीप वशिस्ठ, कृष्ण धारीवाल, हैप्पी भाटी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: