Followers

अमेरिका में बेलगाम हुआ कोरोना, 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत, ट्रम्प को आया WHO पर गुस्सा

us-president-donald-trump-decided-to-stop-who-fund-corona-infection

नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है, संक्रमित मरीजों की संख्या 400,540 पहुँच गयी है, अब तक 12,857 लोगों की मौत हो गयी है और पिछले 24 घंटे में 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, पिछले 24 घंटे में 33,331 नए संक्रमण पाए गए हैं जिसे देखकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होश उड़ गए हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प को WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन पर गुस्सा आ गया है, उन्होंने WHO को दिए जाने वाले फंड को रोकने का निर्णय लिया है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कुछ वजहों से USA WHO को काफी पैसे देता है लेकिन WHO अब चाइना सेंट्रिक हो गया है, अब हम  अब चीनी भक्त हो गया है, अब हम इसे देखेंगे, ये तो अच्छा हुआ कि हमने WHO का कहना नहीं माना, उन्होंने कहा कि था कि हम चीन के साथ अपना आर्डर खुला रखें, उन्होंने हमें ऐसी गलत शिफारिश क्यों की.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प WHO पर चीन में कोरोना संक्रमण का डेट छुपाने का भी आरोप लगाते हैं, इसीलिए उन्होंने WHO के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: