Followers

फरीदाबाद में 7 और कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में हुए 141, अब लापरवाही ला सकती है कोरोना आपके घर

faridabad-corona-virus-infection-update-8-april-2020-latest-news

फरीदाबाद, 8 अप्रैल: फरीदाबाद से 7 और कोरोना मरीज सामने आये हैं, फरीदाबाद में कुल 28 कोरोना संक्रमण हो चुके हैं हालाँकि 2 ठीक भी हो गए हैं.

हरियाणा में भी कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, अब यह संख्या 141 पहुँच गयी है जिसमें से 17 मरीज ठीक हैं और 2 लोगों की मौत हो गयी है. आज हरियाणा में 12 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. शाम की अपडेट आनी बाकी है.

यह आंकड़े देखकर जनता को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, लॉक डाउन के नियमों का पालन करें वरना कोरोना आपके घर भी आ सकता है. कोरोना इन्फेक्शन होने के बाद संक्रमित व्यक्ति को तब पता चलता है जब वह कई अन्य लोगों को संक्रमित कर चूका होता है इसलिए थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है. अगर बहुत जरूरी हो तो भी घर से बाहर निकलें लेकिन बाहर किसी भी व्यक्ति को टच न करें, किसी भी परिस्थिति में किसी को टच ना करें और हर व्यक्ति से दो मीटर दूर रहें।

जिला वाइज रिपोर्ट नीचे दी गयी है - एक्टिव कोरोना मरीजों - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 26, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 11, हिसार में 0, जींद में 1, करनाल में 4, कैथल में 1, नूह में 38, पलवल में 27, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, सिरसा में 3, सोनीपत में 1.

अगर संदिग्धों की बात करें तो हरियाणा में 16770 संदिग्ध लोग हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है, 2520 लोगों का सैम्पल टेस्ट कराया गया, 141 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, 1821 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 558 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है, 17  लोग ठीक हो गए हैं और 2 लोग मर चुके हैं. कुल 687 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: