फरीदाबाद, 8 अप्रैल: हरियाणा सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए राशन कार्ड वालों को मुफ्त राशन देने की घोषणा करके वाहवाही तो लूट ली लेकिन राशन वितरण में बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है.
शहर के अधिकतर राशन डिपो पर राशन के लिए भीड़ उमड़ रही है, सोशल डिस्टैन्सिंग का विल्कुल ख्याल नहीं रखा जाता, कुछ लोग दिखावे के लिए लाइन लगवाते हैं लेकिन उससे पहले लोग भीड़ लगाकर एक दूसरे को छू चुके होते हैं जबकि लॉक डाउन के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टैन्सिंग बनाकर रखना है.
राशन डिपो वाले भी मजबूर हैं, जैसे ही जनता को पता चलता है कि राशन मिल रहा है, लोग इकठ्ठा आ धमकते हैं, कुछ राशन डिपो वाले भी गड़बड़ी कर रहे हैं, ये लोग जनता को पूरा राशन नहीं देते, कुछ के खिलाफ FIR भी हो गयी है, कुछ के डिपो रद्द हो गए हैं, जब जनता को पूरा राशन नहीं मिलता तो बहसबाजी शुरू हो जाती है और उसके बाद राशन डिपो वाला दुकान बंद करके निकल लेता है, उसके बाद जनता वापस लौट जाती है और जब दोबारा दूकान खुलती है तो लोग फिर से आ धमकते हैं.
फोटो में दिख रही भीड़ डबुआ एयरफोर्स रोड पर दुर्गा मंदिर वाली गली में स्थित राशन डिपो के बाहर की है, जवाहर कॉलोनी में एक राशन डिपो (खंड BK2, दीपू ) रद्द हो गया जिसकी वजह से वहां के लोगों को इस राशन डिपो पर राशन दिया जा रहा है, लोग सुबह सुबह सैकड़ों की संख्या में आ धमके, किसी ने सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं किया, बाद में लाइन लगवाई गयी लेकिन तब तक तो सबने एक दूसरे को छू लिया था.
अगर प्रशासन ने सावधानी नहीं बरती तो ये डिपो कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े केंद्र बन सकते हैं. सरकार को चाहिए कि डिपो वालों को ट्रांसपोर्ट का खर्चा देकर घर घर राशन भिजवाने की व्यवस्था खड़ी करें, वरना अगर जनता इसी प्रकार से घरों से निकलकर डिपो के बाहर भीड़ लगाती रही और किसी एक को भी कोरोना संक्रमण हो गया तो उसके बाद ये संक्रमण कई लोगों में फ़ैल सकता है, उसके बाद लॉक डाउन करने का मकसद भी अधूरा रह जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: