Followers

मरकजी जमातियों ने बढ़ाया केजरीवाल सरकार का सिरदर्द, 550 कोरोना मरीजों में से 331 सिर्फ जमाती

delhi-corona-virus-infected-patient-331-jamat-markaj-nizamuddin

नई दिल्ली, 7 मार्च: कुछ दिनों पहले केजरीवाल कोरोना संक्रमण रोकने का श्रेय ले रहे थे लेकिन अचानक मरकजी जमातियों ने उनका खेल बिगाड़ दिया दिल्ली में अचानक कोरोना मरीजों का विस्फोट हो गया, अब केजरीवाल सरकार की नींद उड़ चुकी है.
दिल्ली में अब तक 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 331 पॉजिटिव सिर्फ जमाती हैं, 170 वे लोग हैं जो इनके कांटेक्ट में आये हैं और अन्य 49 लोगों के संक्रमण की जांच की जा रही है.

केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस वक्त हमारे पास 3000 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है लेकिन हम आने वाले समय में 30 हजार मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था कर रहे हैं.

आज दिल्ली में 25 नए मरीजों की पहचान हुई है, 20 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं, 9 लोगों की मौत हो गयी है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: