दिल्ली में अब तक 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 331 पॉजिटिव सिर्फ जमाती हैं, 170 वे लोग हैं जो इनके कांटेक्ट में आये हैं और अन्य 49 लोगों के संक्रमण की जांच की जा रही है.
केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस वक्त हमारे पास 3000 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है लेकिन हम आने वाले समय में 30 हजार मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था कर रहे हैं.
आज दिल्ली में 25 नए मरीजों की पहचान हुई है, 20 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं, 9 लोगों की मौत हो गयी है.
25 more #COVID19 positive cases reported in Delhi today. Total number of positive cases in Delhi stands at 550, of them 331 cases are related to #NizamuddinMarkaz, 170 cases have foreign travel/contact history and 49 cases are under investigation: Delhi Chief Minister's Office pic.twitter.com/4IMPZItbnR— ANI (@ANI) April 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: