Followers

Lock Down Part-2: फरीदाबाद पुलिस ने पहले दिन 39 लोगों को किया गिरफ्तार

lock-down-part-2-faridabad-police-arrested-39-people-15-april-2020

फरीदाबाद, 15 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन नियमों का पालन न करने वाले 39 लोगों को गिरफ्तार किया है, 33 एफ आई आर भी दर्ज की गयी है. इसके अलावा 174 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 वाहन जब्त कर ₹1 लाख 34 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

पुलिस ने आदेशों को ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 1 लाख 34 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाया जा चुका है जिसके तहत पुलिस आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ और सख्ती से पेश आएगी।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है लॉक डाउन 2 चालू हो चुका है किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी। पहले से भी ज्यादा सखती होगी।

उन्होंने कहा कि थाना सेंट्रल पुलिस ने आज अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लाक डाउन का सभी की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है सभी से अपील है अपने घरों में रहे स्वस्थ रहें सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें इसी में ही सबकी भलाई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: