Followers

अब लोग खुद ऑनलाइन चेक कर रहे हैं कौन डिपो वाला कर रहा है गेंहू, बाजरा, चीनी, तेल की चोरी, पढ़ें

how-to-check-ration-card-detail-online-in-haryana-epos-portal-news

फरीदाबाद, 17 अप्रैल: सरकार राशन कार्ड (AAY, OPH, CBPL, SBPL) धारकों को उनकी जरूरत के अनुसार अनाज, गेंहू, बाजरा, चीनी, तेल, प्याज आदि खाद्य पदार्थ भेजती है लेकिन अधिकतर डिपो वाले ये चीजें खुद ही हड़प जाते हैं, जब जनता इनके पास जाती है कि और पूछती है कि - हमारा तेल, चीनी, अनाज आया है तो वे कहते हैं कि - नहीं आया. कई बार तो डिपो वाले धोखेबाजी करते हैं, जनता से कहते हैं कि आओ तुम्हारा अंगूठा लगाकर देखते हैं, डिपो वाले अंगूठा लगवाकर उनके हिस्से का राशन काट लेते हैं और उनसे कहते हैं - तुम्हारा शो नहीं हो रहा है. गरीब लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि डिपो वाले ने धोखेबाजी करके उनका अंगूठा लगवाकर उनका राशन ले लिया है. यह तकनीक अपनाकर डिपो वाले हर महीनें काफी राशन और अन्य जरूरी सामानों का गबन कर लेते हैं.

गरीब लोग मजबूर होकर वापस लौट जाते हैं और डिपो वाले हर महीनें उनके हिस्से का राशन लूटते रहते हैं. जनता की इस मजबूरी को देखते हुए हमने सरकारी पोर्टल का लिंक दिया जिसपर जनता खुद ऑनलाइन चेक कर सकती है कि उनके हिस्से में कौन से महीनें में कितना गेंहू, चावल, तेल, बाजरा, चीनी और अन्य सामान आया है. नीचे लिंक पर क्लिक करें और 06600 से शुरू होने वाले 12 अंको का राशन कार्ड डालें - उसके बाद आपा अकाउंट खुल जाएगा और आपको खुद पता चल जाएगा कि आपको कौन से महीनें में कितना गेंहू, चावल, बाजरा, तेल चीनी और अन्य खाद्य पदार्थ मिलेंगे। पोर्टल पर जो दिखेगा आपको वही मिलना चाहिए - 

https://epos.haryanafood.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp

आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान सबसे अधिक चोरी अधिकतर डिपो वाले कर रहे हैं, अबकी बार जनता को मशीन के जरिये राशन नहीं मिल रहा है इसलिए अधिकतर डिपो वाले अधिकतर लोगों का राशन डकार जाना चाहते हैं.

सैकड़ों लोगों ने हमें बताया है कि जब वे डिपो वाले के पास जाते हैं तो वो कहता है - आपके हिस्से का राशन नहीं आया है, या आपका राशन कार्ड ब्लॉक हो गया है, अब इसे ऑनलाइन चढ़वाना पड़ेगा, यह सब झूठ है, ऐसा बोलकर वे गरीब लोगो का राशन डकारना चाहते हैं और हम ऐसे लोगों को चोर मानते हैं.

हम तो आपको यही सलाह देंगे कि राशन लेने से पहले आप लिंक पर क्लिक करके देखिये और उसके बाद डिपो पर जाकर राशन लीजिये। अगर आपको पूरा राशन ना मिले तो हमने बताइये। हमारा फ़ोन है - 9953931171. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

1 comments: