Followers

फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों को दिया पनिशमेंट

faridabad-police-action-against-lock-down-rule-breaker-17-april-2020

फरीदाबाद 18 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने 17 अप्रैल को लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 10 मुकदमें दर्ज कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. मोटर अधिनियम के तहत 219 वाहनों के चालान कर 1 लाख ₹64 हजार 900 रुपए जुर्माना भी वसूला है. इसके अलावा 14 वाहनों को इंपाउंड किया गया है.

अगर लॉक डाउन से अब तक की बात करें तो फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 512 मुकदमे दर्ज कर 680 लोगों को गिरफ्तार किया है, उल्लंघन करने वाले 807 वाहनों को इंपाउंड किया है और आरोपियों से 30 लाख 11 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज को लॉक डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए हुए है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस जिले में पूरी तरह से अलर्ट है कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों एवं उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: