फरीदाबाद, 18 अप्रैल: पाखल गाँव के पूर्व सरपंच सतबीर के बेटे प्रदीप पर 12 अप्रैल 2020 दिन रविवार को भड़ाना चौक के पास जानलेवा हमला हुआ. प्रदीप के हाथ और पैर तोड़ दिए गए, वारदात स्थल पर आसपास के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर प्रदीप की जान बचाई। प्रदीप के हाथ और पैर की हड्डियां टूट गयी हैं, सारन थाने में इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज हुई है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
प्रदीप ने FIR में ये जानकारी दी है -मैं मैट्रो मे नौकरी करता हूँ दिनांक 12.4.2020 को समय करीब 12.30 P.M पर मै अपने घर पाखल से अपने पिता की दवाई लेने के लिए अपनी मोटरसाईकिल पर भडाना चौक पर आया था. समय करीब 1.30 बजे के करीब जब मै अपनी बाईक को कर्मभूमि स्कूल के पास एक गली मे खडा कर रहा था तो मेरे फोन पर एक फोन आया तो मै उससे बात करने लगा.
थोडी ही देर मे मेरे सामने एक Deluxe मोटरसाईकिल आकर रूकी उस पर तीन लडके बैठे थे जिनके हाथो मे डन्डे थे उन्होने तुरन्त मुझ पर डन्डो से हमला कर दिया तथा मुझे डन्डो से मारते-2 नीचे गिरा दिया थोडी देर बाद एक मोटरसाईकिल और आई उस पर भी 2-3 आये तथा उन्होने भी मुझे डन्डो से मारा वहां पर काफी भीड इकट्ठा हो गई लेकिन किसी ने नही बचाया मुझे उल्टे पैर (बाऐ) तथा दाहिने हाथ वा शरीर पर अन्य चोटे लगी मेरे साथ मारपीट करने के बाद उनमे से एक लडका बोला पंकज चल तथा वह लोग अपनी-2 मोटरसाईकिल पर सवार होकर वहां से चले गए.
थोडी देर बाद तीन चार लडके आए उन्होने मुझे उठाया तथा नदीक के डाक्टर के पास ले गऐ तथा परिवार वालो को सूचना दे दी थोडी देर बाद मेरा पिता जी सतवीर और मेरे भाई दीपक वा कुलदीप वहां पर आ गऐ तथा मुझे इलाज के लिए B.K.H मे दाखिल कर दिया जहां से डाक्टर ने मुझे Refer कर दिया तथा मेरे परिवार वालो ने मुझे Life अस्पताल Sec-8 मे दाखिल करवा दिया जहां पर मेरा इलाज चल रहा है इन लोगो ने अपने मुंह पर कपडा बांधा हुआ था जिस वजह से मै इनको पहचान नही पाया तथा इनकी मोटरसाईकिलो की नम्बर प्लेट भी ढकी हुई थी जिस कारण मै नम्बर नही देखा पाया बाकि इनके बारे मे बाद मे पता करके आपको बतला दूंगा। इन लोगो ने मेरे साथ नाजायज मारपीट की है इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।
इस मामले में प्रदीप और उनके पिता पूर्व सरपंच पाखल सतबीर ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने परिवार पर जान के खतरे की आशंका जताई है, प्रदीप पर इससे पहले 2018 में इसी तरह का हमला हो चुका है लेकिन पुलिस ने उस वक्त ना तो FIR दर्ज की और ना ही कार्यवाही की. देखिये वीडियो -



Post A Comment:
0 comments: