फरीदाबाद, 8 अप्रैल: कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए सेक्टर-37 को पूरी तरह से सील किया गया है, यहाँ पर किसी को भी बाहर आने जाने की इजाजत नहीं है, आने जाने के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया है, सिर्फ एक रास्ता खुला हुआ है जिसके जरिये पुलिस प्रशासन यहाँ की देख रेख करेगा।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने बड़ा निर्णय लिया है, शहर के 13 इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित करके तत्कात कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, इन क्षेत्रों को चारों तरफ से सील कर दिया गया है और अलग अलग अधिकारियों को अलग अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है.
उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा जारी किये गए आर्डर में कहा गया है कि उक्त क्षेत्रों में घर घर जाकर स्क्रीनिंग/थर्मल स्क्रीनंग की जाएगी, इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, इन सभी क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा, सोशल डिस्टैन्सिंग और अन्य कदम प्रभावी तरीके से लागू किये जाएंगे। इन सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज़ड भी किया जाएगा।
कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए क्षेत्रों में पब्लिक के आने जाने पर पूर्ण रूम से पाबन्दी रहेगी, पुलिस फ़ोर्स की तैनाती रहेगी और कई नाके लगाए जाएंगे।
पब्लिक को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, जरूरत पड़ने पर उन्हें राशन और भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। सबको अपने घरों में रहना पड़ेगा।
कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए क्षेत्रों में पब्लिक के आने जाने पर पूर्ण रूम से पाबन्दी रहेगी, पुलिस फ़ोर्स की तैनाती रहेगी और कई नाके लगाए जाएंगे।
पब्लिक को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, जरूरत पड़ने पर उन्हें राशन और भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। सबको अपने घरों में रहना पड़ेगा।
ESI हॉस्पिटल NIT-3 को कन्टेनमेंट/कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है, डायरेक्टर और सिविल सर्जन को सभी मेडिकल इक्विपमेंट और अन्य सामानों एक इंतजाम करने को कहा गया है.
हरियाणा रोडवेज के जनरल मैनेजर को मेडिकल स्टाफ के लिए 2 बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. इन बसों में ही स्वास्थय टीम घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी।
Post A Comment:
0 comments: