Followers

दिल्ली के लिए सिरदर्द बने मरकज जमाती, आज मिले 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सब के सब जमाती

delhi-corona-virus-infected-patient-669-93-markaj-jamati-8-april

नई दिल्ली, 9 मार्च: दिल्ली के लिए मरकज के जमाती बहुत बड़ा खतरा और बहुत बड़ा सिरदर्द बन गए हैं, 8  April 2020 को 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए जिसमें सभी के सभी जमाती हैं.

अब तक दिल्ली में 669 पोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जिसमें से 426 मरकज के जमाती हैं.

अब तक दिल्ली में 9 को रोना मरीजों की मौत हो गई है और 20 पूर्णा मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना को रोकने का श्रेय ले रहे थे लेकिन अचानक मरकज के जमातियों ने निजामुद्दीन जाकर पहले खुद वायरस से संक्रमित हुए और उसके बाद दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना फैला दिया.

delhi-corona-update

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: