Followers

टिकावली गाँव में अज्ञात महिला रजिया को पकड़कर जनता ने पुलिस को सौंपा

muslim-women-rajia-caught-in-tikawali-village-faridabad-8-april-2020

फरीदाबाद, 9 अप्रैल: फरीदाबाद में पूरी तरह से लॉक डाउन है, किसी को भी घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है, गाँव के लोग भी बाहरी लोगों पर नजर रख रहे हैं, कई गाँवों में तो दिन रात पहरा दिया जा रहा है.

8 अप्रैल को टिकावली गाँव में एक अज्ञात महिला दिखाई दी, गाँव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, भूपानी पुलिस महिला को वहां से ले गयी थी.

गाँव वालों ने बताया कि यह महिला यहाँ की नहीं थी, हमने उससे पूछा तो उसने खुद  दिल्ली का बताया, यह खुद को कभी अजमेरी गेट की, कभी  बाबरपुर की तो कभी जीबी रोड की बताती थी. महिला ने यह भी बताया कि वह पिछले 7 - 8 दिनों से किसी के पास रह रही थी.

अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि महिला दिल्ली से फरीदाबाद क्यों आयी थी, वह किसके पास रह रही थी और उसके टिकावली गाँव जाने का मकसद क्या था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: