फरीदाबाद, 19 अप्रैल: हमने कई दिनों से राशन डिपो वालों की राशन बांटने में धांधली के खिलाफ अभियान चला रखा है, पहले जनता को पता नहीं था कि उनके हिस्से में कौन से महीनें में कितना राशन - अनाज, तेल, चीनी आदि भेजा जा रहा है. हमने जनता को एक लिंक दिया है जहाँ पर राशन कार्ड नंबर डालने पर पूरा रिकॉर्ड खुल जाता है - आप भी नीचे लिंक पर क्लिक करके अपना राशन रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं - नीचे लिंक पर क्लिक करें और 06600 से शुरू होने वाले 12 अंको का राशन कार्ड डालें -
https://epos.haryanafood.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp
इस लिंक की जानकारी मिलने पर पूरे हरियाणा में लाखों लोगों ने अपना रिकॉर्ड चेक किया और पूरा राशन ना मिलने पर राशन डिपो वालों के खिलाफ शिकायत शुरू कर दी, मुख्यमंत्री तक ये शिकायत पहुँच चुकी है. आपको बता दें कि फरीदाबाद का खाद्य आपूर्ति विभाग राशन वितरण में गड़बड़ी रोकने में पूरी तरह से फेल है, इस विभाग के लोग तो जनता से सही तरीके से बात तक नहीं करते, इसलिए लोग इस विभाग और डिपो वालों के बीच में साठ गाँठ का आरोप लगाते हैं.
अब फरीदाबाद प्रशासन ने गड़बड़ी को किया स्वीकार
अब फरीदाबाद प्रशासन ने भी राशन वितरण में डिपो वालों की गड़बड़ी को स्वीकार किया है और जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है जिसमें - अतिरिक्त आयुक्त MCF फरीदाबाद, ACP पुलिस मुख्यालय फरीदाबाद, जोनल कराधार अधिकारी NIT फरीदाबाद शामिल हैं. इस कमेटी को एक हप्ते के अंदर रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: