नई दिल्ली, 19 अप्रैल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना वायरस से फैली महामारी पर अपडेट दिया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण बढ़ने का ठीकरा विदेशी यात्रियों और निजामुद्दीन मरकज पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन मरकज की सबसे बड़ी मार दिल्ली पर पड़ी है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के लगभग 1900 मरीज हैं। इनमें 43 आईसीयू में हैं जबकि 6 वेंटिलेटर पर हैं। केजरीवाल ने कहा कि देश की 2 फीसदी आबादी दिल्ली में रहती है। जबकि दिल्ली में कोरोना के 12 फीसदी मरीज हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना विदेशियों के आने से फैला क्योंकि जो बाहर से आया वही कोरोना लेकर आया, सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में ही आये बाहर से। जबकि दिल्ली में कोरोना मरीज थे नहीं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि निजामुद्दीन मरकज की सबसे बड़ी मार दिल्ली पर पड़ी। दिल्ली में अब कोरोना फ़ैल चुका है. सैकड़ों लोग ऐसे पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 1900 मरीजों में 1050 से ज्यादा निजामुद्दीन मरकज के हैं। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करो, तभी कोरोना से सुरक्षित रहोगे। सीएम ने कहा, हमने दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने का फैसला किया है, लॉक डाउन वैसे ही रहेगा जैसे पहले था, इसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद फिर करेंगे समीक्षा। उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: