Followers

किसी को भी हो सकता है कोरोना, जो इसे छुपाएगा वो अंदर जाएगा, DC साहब का आर्डर पढ़ें

faridabad-dm-order-dont-hide-corona-symptoms-medical-store

फरीदाबाद, 19 अप्रैल: फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा है कि सभी से सहयोग की अपेक्षा है और खुद को एवं समाज को सुरक्षित रखने के लिए हमें तेजी से सूचनाएं उपलब्ध करवानी चाहिए। कोरोना किसी को भी हो सकता है और  इसे छुपाने से इसके खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी और हमें स्वयं को नुकसान होगा।

उपायुक्त यशपाल ने 18 अप्रैल को एक आर्डर जारी किया है जिसमें जनता और मेडिकल स्टोर वालों को सख्त चेतावनी जारी की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोई भी लापरवाही ना करें, कोई भी कोरोना के लक्षणों को छुपाने की कोशिश ना करे.

आर्डर में मेडिकल स्टोर वालों को कहा गया है कि पहली बात तो किसी भी मरीज को बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई ना दें, इसके अलावा जुखाम, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले मरीजों की पूरी डेटल रजिस्ट्रर में नोट करें और उसे गूगल फॉर्म पर अपलोड करें।

आर्डर में कहा गया है कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह किसी मेडिकल स्टोर या डॉक्टर से दवाई ले रहा था, उसके बाद मेडिकल स्टोर और डॉक्टर के पास मरीज का रिकॉर्ड चेक किया जाएगा और यह भी चेक किया जाएगा कि अथॉरिटी को ऐसे मरीजों की डिटेल भेजी गयी है या नहीं, अगर मरीज की डिटेल नहीं मिली तो मेडिकल स्टोर वालों, डॉक्टर और मरीजों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।

आर्डर में कहा गया है कि खांसी, जुखाम और बुखार के लक्षणों वाले लोग भारी संख्या में सरकार एवं प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर विजिट कर रहे हैं, ऐसे लोगों की MoHFW के दिशानिर्देशों के अनुसार स्क्रीनिंग होनी चाहिए इसलिए सभी केमिस्ट शॉप से ऐसे लक्षणों वाले सभी मरीजों का रिकॉर्ड तैयार करें तो उसे रोजाना गूगल स्प्रेडशीट में नोट करके अथॉरिटी को भेजें, ऐसा न करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही होगी।

dont-hide-corona-symptoms

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: