Followers

सरकारी आदेशों को ना मानने की कसम खा बैठे हैं कुछ प्राइवेट स्कूल, MDPS ने भी मांगी स्कूल फीस

faridabad-modern-dps-asked-fees-during-lock-down-ignoring-government-order

फरीदाबाद, 8 अप्रैल: हरियाणा सरकार ने स्कूलों को लॉक डाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों से फीस ना मांगने के आदेश जारी किया है, कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी दी गयी है लेकिन फरीदाबाद के कुछ प्राइवेट स्कूल सरकारी आदेशों को ना मानने की कसम खा बैठे हैं, कुछ दिनों पहले हमने अरावली इंटरनेशनल स्कूल का मैसेज दिखाया था, अब हमारे पास मॉडर्न DPS के बच्चे एक अभिभावक ने मैसेज भेजा है जिसमें MDPS स्कूल ने मैसेज भेजकर फीस जमा करने को कहा है.

सबसे हैरानी की बात ये है कि लॉक डाउन की वजह से सबका नुकसान है, कई लोगों का काम धंधा पूरी तरह से बंद है, लॉक डाउन खुलने के बाद काम धंधा पटरी पर लाने के लिए काफी समय लग जाएगा, लेकिन स्कूल वाले कोई नुकसान सहने को तैयार नहीं हैं, स्कूल बंद हैं फिर भी पूरी फीस वसूली जा रही है, अभी यह भी नहीं पता है कि लॉक डाउन कब तक रहेगा, हो सकता है कि चीन या अन्य देशों की तरह भारत को लॉक डाउन बढ़ा कर दो तीन महीनें का करना पड़े लेकिन MDPS ने अपने मैसेज में 2 महीनें का ट्रांसपोर्ट चार्ज भी जमा करने को कहा है. देखिये मैसेज -

अब सवाल यह उठता है कि जब जनता को लॉक डाउन और कोरोना बीमारी की वजह से नुकसान होगा तो प्राइवेट स्कूल वाले नुकसान सहने को क्यों तैयार नहीं हैं और सरकार के मना करने के बावजूद भी फीस क्यों मांग रहे हैं, यह भी सवाल उठता है कि इन्हें फरीदाबाद प्रशासन का डर क्यों नहीं है और फरीदाबाद प्रशासन इनके खिलाफ कड़ा एक्शन क्यों नहीं ले रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

2 comments:

  1. Enke khilaf ection lenA chahiye govorment ko jaruri he

    ReplyDelete
  2. Govt orders Should be followed it's a tough time for parents and school too.
    But people with big pockets can manage that normal middle class can't

    ReplyDelete