Followers

कोरोना संक्रमण का खतरा: अलग अलग भोजन वितरित करने वाले समाजसेवियों से DC साहब ने की ये अपील

faridabad-dc-yashpal-yadav-appeal-social-activist-distribute-food-with-administration

फरीदाबाद, 9 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से फरीदाबाद में लाखों लोग प्रभावित हुए, राशन और भोजन की काफी लोगों को दिक्कत हुई लेकिन समाजसेवियों और प्रशासन ने अपने अपने तरीके से लोगों की मदद की, देखते ही देखते कई स्थानों पर लाखों लोगों का भोजन पकने लगा और लोग अपनी अपनी पहुँच के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करने लगे.

फरीदाबाद अब डेंजर जोन में चला गया है इसलिए भोजन वितरित करने में भी बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, कुछ लोग ज्यादा सावधानी नहीं बरतते, भोजन वितरित करने वालों के पास सैकड़ों लोग इकठ्ठे हो जाते हैं, सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन नहीं होता, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव इस बात को समझ रहे हैं इसलिए उन्होंने समाजसेवियों ने खुद भोजन वितरित ना करके प्रशासन की मदद से भोजन वितरित करने की अपील की है.

उपायुक्त यशपाल यादव ने ट्विटर पर लिखा - मैं शहर के तमाम व्यक्तियों का धन्यवाद करता हूं जो जरूरत के समय में लोगों को हर संभव मदद कर रहे हैं। उन सभी संस्थाओं और व्यक्तियों से भी मेरी प्रार्थना है कि वह अलग-अलग खाना बनाकर ना बाटे इससे लोग इकट्ठे होते हैं तथा संक्रमण का खतरा पैदा होता है।मैं शहर के तमाम व्यक्तियों का धन्यवाद करता हूं जो जरूरत के समय में लोगों को हर संभव मदद कर रहे हैं। उन सभी संस्थाओं और व्यक्तियों से भी मेरी प्रार्थना है कि वह अलग-अलग खाना बनाकर ना बाटे इससे लोग इकट्ठे होते हैं तथा संक्रमण का खतरा पैदा होता है।

जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक हिस्से में  एक अधिकारी की जिम्मेदारी नियत की हुई है जो सही ढंग से खाने का वितरण कर रहे हैं।

जो भी व्यक्ति या संस्था खाना बांटना चाहते हैं वह इन्हीं अधिकारियों के माध्यम से खाना बटवाने का कार्य करें ताकि खाने की बर्बादी को रोका जा सके और लोगों को संक्रमण से भी बचाया जा सके। जय हिंद।

faridabad-dc-yashpal-yadav-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: