Followers

9 अप्रैल 2020, हरियाणा में कोरोना के 154 मरीज, 783 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार

haryana-corona-update-9-april-2020-total-154-corona-virus-infection

फरीदाबाद, 9 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के 154 मरीज हो चुके हैं और 783 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, आज सुबह सिर्फ कैथल से एक पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आयी है, अब कैथल में कोरोना के 2 मरीज हो चुके हैं.

जिला वाइज एक्टिव कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नीचे दी गयी है  - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 26, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 23, हिसार में 0, जींद में 1, करनाल में 4, कैथल में 2, नूह में 38, पलवल में 27, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, सिरसा में 3, सोनीपत में 1.

haryana-corona-update

अगर पूरे हरियाणा की बात करें तो कुल संक्रमण 154 हैं, 18 मरीज ठीक हो चुके हैं और 134 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: