फरीदाबाद, 24 मार्च: दुनिया में हाहाकार मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार ने करो-या-मरो की लड़ाई शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में एक साथ 21 दिनों के लिए लॉक-डाउन की घोषणा कर दी है, आज रात 12 बजे से लॉक-डाउन स्टार्ट हो जाएगा कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की परमीशन नहीं है. सिर्फ जरूरी कामों के लिए पुलिस से परमीशन लेकर ही बाहर निकला जा सकता है लेकिन इसके लिए नियमों का पालन करना पड़ेगा।
मोदी ने कहा कि अगर हम इन 21 दिनों में ना संभले तो हमारा देश 21 साल पीछे चला जाएगा जो हमारे देश के लिए और हम सबके लिए बहुत नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहा कि हम 15 अप्रैल तक घरों से बाहर ना निकलें यही हमारे लिए बेहतर है.
उन्होंने कहा कि आपके घर के बाहर एक खतरनाक वायरस इन्तजार कर रहा है जो आपके साथ साथ आपके पूरे परिवार और पूरे देश को बीमार बना सकता है, हमें इससे बचने की जरूरत है, अमेरिका, इटली, ईरान, स्पेन जैसे विकसित देश भी इस वायरस से फ़ैली महामारी को नहीं रोक पाए जबकि उनका हेल्थ केयर सिस्टम आधुनिक है, अगर भारत में भी ऐसी स्थति हो गयी तो भारत इस विपदा को झेल नहीं पाएगा।
मोदी ने भारत की सम्पूर्ण जनता से अपील की है कि अपने घरों से बाहर ना निकलें, अपने घर में ही रहें और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
मोदी ने कहा कि इस वायरस को 1 लाख इंसानों तक पहुँचने में 67 दिन लगते हैं, उसके बाद 2 लाख पहुँचने में सिर्फ 11 दिन लगते हैं और तीन लाख तक पहुँचने में सिर्फ 4 दिन लगते हैं. यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है इसलिए एक दूसरे से दूरी बनाकर ही इससे बचा जा सकता है.
मोदी ने कोरोना का एक अलग मतलब भी बताया - कोरोना मतलब - कोई रोड पर ना निकले। मोदी ने कहा कि 21 दिनों के लिए भूल जाइये कि घर निकलना क्या होता है. बस एक काम कीजिये, सिर्फ अपने घरों में रहिये।
Post A Comment:
0 comments: