Followers

सच्चा दोस्त, रिश्तेदार और शुभ चिंतक वही है जो आपसे 21 दिन ना मिले, लॉक-डाउन का पालन करें

21-days-lock-down-in-india-dont-meet-to-friends-relatives-etc

फरीदाबाद, 24 मार्च: मोदी सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है, कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए इसे एक अच्छा कदम बताया जा रहा है लेकिन कुछ लोग लापरवाही कर सकते हैं और अपने घरों से बाहर निकलकर अनजाने में संक्रमित व्यक्तियों से मिल सकते हैं और वायरस को अपने घर लेकर अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं.

इसलिए देशवासियों को चाहिए कि अगले 21 दिन किसी से ना मिलें, अगर आपका कोई बहुत अच्छा दोस्त भी है तो उससे भी 21 दिन ना मिलें, कोई बहुत अच्छा रिश्तेदार है तो उससे भी 21 दिन ना मिलें, सही कहें तो आपका सच्चा दोस्त, रिश्तेदार और शुभचिंतक वही है जो आपसे 21 दिन ना मिले।

दिल्ली की एक कहानी बताते हैं, एक महिला मक्का से हज करके आयी. कुछ दिनों के बाद पता चला कि उसे कोरोना वायरस का इन्फेक्शन है, महिला को पता ही नहीं था कि उसे कोरोना है, उसने अपनी माँ और भाई को भी इन्फेक्ट कर दिया। उसके बाद भाई का भी टेस्ट किया गया तो उसका भी पॉजिटिव निकला, उसके बाद पता चला कि भाई भी अनजानें में 200 लोगों से मिल चुका है, अब उन सबकी जांच चल रही है.

इसीलिए हमारा कहना है कि 21 दिन अपने घर में रहें, बहुत जरूरी हो तो राशन, पानी, दूध और सब्जी लेने के लिए घर से निकलें और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें ताकि किसी संक्रमित व्यक्ति से आपको संक्रमण ना हो पाए. बिना मतलब आप घर से विल्कुल भी ना निकलें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: