Followers

कोरोना: गाँव अल्लीपुर, फरीदाबाद को किया गया सेनेटाईज, गाँव वालों से घरों में रहने की अपील

faridabad-village-allipur-sanitize-to-remove-corona-virus-covid-19

फरीदाबाद, 28 मार्च: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शहरों के साथ साथ गाँवों के लोग भी जागरूक हो गए हैं, यह वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है और कुछ समय के लिए हवा में भी रहता है इसलिए सेनेटाइज से भी वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है इसीलिए कई देशों ने कोरोना प्रभावित पूरे शहर को ही सेनेटाइज कर दिया।

फरीदाबाद जिले के अल्लीपुर गांव के सरपंच और अन्य पंचायत पदाधिकारियों ने मिलकर कल गाँव को सेनेटाइज किया और सभी गांव वालों से अपील की कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, अपने घरों में ही रहें और इस महामारी से  लड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार का सहयोग करें। देखिये वीडियो 



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का सबसे आसान तरीका है सोशल डिस्टैन्सिंग और साफ़ सफाई। अगर किसी काम से बाहर निकलें तो किसी के भी संपर्क में आने से बचें, दूसरों से डेढ़ दो मीटर की दूरी पर रहें, मास्क का इस्तेमाल करें, ग्लब्स पहनें, किसी दुकानदार से भी संपर्क ना करें। घर वापस आने के  बाद अपन कपड़ों को उतारकर सबसे अलग रखें और हाथों को अच्छी तरह से धो लें, जरूरी हो तो नहा भी सकते हैं, ऐसा करने पर अगर वायरस आपके शरीर पर होगा भी तो मर जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: