Followers

नीमका जेल में लोक अदालत लगाकर निपटाए गए 16 मामले

faridabad-news-lok-adalat-in-nimka-jail-4-march-2020

फरीदाबाद, 4 मार्च। जिला सत्र एवं न्यायधीश दीपक गुप्ता  के दिशा-निर्देश अनुसार सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  मंगलेश कुमार चौबे द्वारा जिला जेल नीमका में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 40 मुकदमे सुनवाई के लिए रखे गए। जिनमें चोरी से संबंधित , कोर्ट से भगोड़ा होने, छेड़खानी व मारपीट के मामले शामिल किए गए।

सीजेएम  मंगलेश कुमार चौबे द्वारा सभी मामलों को गंभीरता से सुनवाई करते  हुए मौके पर ही 16 मामलों का निपटारा किया गया।

लोक अदालत में विशेषज्ञ अधिवक्ता नीना शर्मा, अर्चना व जीत सिंह रावत भी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: