फरीदाबाद, 9 मार्च: पुलिस कमिश्नर के.के.राव भा.पु.से. के दिशा निर्देशों तथा श्री मक्शूद अहमद भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध व श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुये निरीक्षक योगेंद्र प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 व उनकी टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. महेंद्र उर्फ रवि पुत्र मुकद्दर सिंह निवासी एसी नगर फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के माध्यम से आरोपी को सेक्टर 4 से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सेक्टर 7 में मुकदमा नंबर 158 dt 08.03-2020 U/s 61.1.14 A. Act.120 B ipc के तहत दर्ज किया गया है।
निरीक्षक योगेंद्र प्रभारी क्राइम ब्रांच 65 ने बताया कि आरोपी सेक्टर 4 की सलीम झुग्गियों के अंदर शराब रखकर अवैध रूप से बेच रहा था।
आरोपी के खिलाफ उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर पूछताछ जारी है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 47 पेटी शराब (24 पेटी देसी एवं 23 पेटी अंग्रेजी) बरामद की गई है।
Post A Comment:
0 comments: