फरीदाबाद, 28 मार्च: फरीदाबाद हरियाणा में दूध, सब्जी, राशन, केमिस्ट कर अन्य जरूरी सामान बेचने वाले दुकानदारों के लिए हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा प्रदान की है, रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही दुकानें खोली जा सकती हैं.
हरियाणा सरकार का कहना है कि हरियाणा के नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है और COVID 19 - कोरोनावायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है।
इस वेबसाइट www.covidssharyana.in के लिंक पर जाकर दुकानदार या व्यापारी हरियाणा के किसी भी जिला, शहर और गाँव के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।
इस वेबसाइट के माध्यम से हरियाणा का कोई भी दुकानदार, किसी भी जिले और शहर का हो, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, उसके बाद ही दुकानों को खोलने की परमिशन दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: