फरीदाबाद, 19 मार्च: हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने आज एक और बड़ा कदम उठाया है. हरियाणा में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं. अब ये परीक्षाएं 31 मार्च के बाद कराई जाएंगी। फरीदाबाद की शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर ने इसकी पुष्टि की है.
इससे पहले कल सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 - 8 क्लास की परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के कई प्राइवेट स्कूल हरियाणा सरकार के आदेश को नहीं मानते लेकिन अगर इनके खिलाफ शिकायत की जाय तो सरकार कार्यवाही कर सकती है. आप जिला शिक्षा अधिकारी के मोबाइल - 9711185639, 9871084402 पर फोन करके शिकायत करें।
Post A Comment:
0 comments: