Followers

संदिग्ध कोरोना मरीज ने सफदरजंग अस्पताल की छत से कूदकर की आत्महत्या

suspected-corona-patient-suicide-in-safdarjung-hospital-news

नई दिल्ली, 19 मार्च: भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की सख्या 166 पहुँच गया है, सिर्फ तीन मरीजों की मौत हुई है लेकिन लोगों को डर बढ़ता जा रहा है, सफदरजंग हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर आयी है.
ANI ने ट्विटर पर DCP साउथ, देवेंद्र आर्या के हवाले से बताया कि - कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने सफदरजंग हॉस्पिटल की छत से कूटकर आत्महत्या कर ली है, मृतक मरीज का नाम तनवीर सिंह है जो हाल में सिडनी ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 12 पहुँच चुकी है. एक मरीज की मौत भी हुई है. आज के मरीज की अभी तक कोरों कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: