पुणे, 10 मार्च: केरल, कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र तीसरा राज्य है जहाँ पर कोरोना के मरीज सबसे अधिक पाए गए हैं. पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो गयी है.
पुणे में पहले कोरोना के दो ही मरीज पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन कल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कार से मुंबई से पुणे लाया गया था. रास्ते में मरीज के बेटे को भी कोरोना हो गया, कार चलाने वाले ड्राइवर को भी कोरोना हो गया और कार में बैठे एक अन्य सहायक यात्री को भी कोरोना हो गया.
पहले से ही दिशा निर्देश जारी किये गए हैं कि कोरोना मरीजों से कम से कम एक मीटर की दूरी रखनी चाहिए और मास्क का भी इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन कार में बैठे लोगों को शायद पता नहीं था कि जिस मरीज को वे पुणे ले जा रहे हैं उसे कोरोना हो चुका है.
Post A Comment:
0 comments: