Followers

कोरोना ने केरल में मचाया कहर, 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद

cinemaghar-closed-in-kerala-state-till-31-march-2020-corona-virus

केरल: कोरोना वायरस ने केरल में कहर मचा दिया है, 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में केरल में ही कोरोना वायरस के इंफेक्शन के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सर्वप्रथम केरल से ही तीन कोरोना के मरीज सामने आये थे लेकिन इलाज के बाद उन्हें ठीक घोषित करके अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

ऐसा लगता है कि ये केरल सरकार की सबसे बड़े गलती है, अब उन्हीं मरीजों से शायद केरल में कोरोना दिन दूनी और रात चौगुनी रफ़्तार से फ़ैल रहा है, हालत इतनी खरीब हो गयी है कि सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने पड़े हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: