Followers

शहीद रतनलाल और अंकित शर्मा के परिवार को 1-1 महीनें की सैलरी समर्पित करेंगे MP प्रवेश वर्मा

bjp-mp-parvesh-verma-give-2-months-salary-to-ratanlal-ankit-sharma-family

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी दो महीनें की सैलरी दो शहीदों को समर्पित करने का फैसला किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली दंगों में CAA विरोधी जिहादी दंगाइयों द्वारा पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल और आईबी अफसर अंकित शर्मा शहीद कर दिए गए थे. ये दोनों अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए, इसके अलावा करीब 45 लोग और मारे गए हैं.

दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा - दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद होने वाले। @DelhiPolice  के हेड कॉन्स्टेबल शहीद रत्तन लाल और आई.बी ऑफिसर शहीद अंकित शर्मा के परिवारों को मैं बतौर सांसद मिलने वाली मेरी एक-एक महीने की तनख़्वाह समर्पित करता हूँ। जय हिंद।                                  

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: