Followers

बम, गोली और गुलेल चलाई शाहरूख, ताहिर ने, लेकिन राजदीप, बरखा, आपिये मेरे पीछे पड़े: कपिल मिश्रा

kapil-mishra-slams-barkha-gutt-rajdeep-sardesai-aap-for-delhi-riot

नई दिल्ली, 1 मार्च: दिल्ली में हुए दंगों में करीब 45 लोगों की जान चली गयी जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हो गए, कुछ मीडिया चैनल और आम आदमी पार्टी के नेता दंगों के लिए कपिल मिश्रा को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं क्योंकि कपिल मिश्रा ने CAA विरोधियों को जाफराबाद और मौजपुर रोड को ब्लॉक नहीं करने दिया कर अपने समर्थकों के साथ उन्हें जबरन उठाने पहुँच गए, इसी के बाद CAA विरोधी लोग नाराज हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया, उसके बाद ही दोनों गुटों में हिंसक झड़प शुरू हुई.

कपिल मिश्रा लगातार कहते आ रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ रोड को खाली करवाने का प्रयास किया था क्योंकि अगर रोड ब्लॉक हो जाता तो इससे 35 लाख लोगों का जीना दुश्वार हो जाता।

कपिल मिश्रा ने आज एक और ट्वीट किया है, उन्होंने कहा - मुझे आतंकी, दंगो का दोषी कहने वालों से एक सीधा सवाल - बम मेरे घर से मिले क्या? पत्थर मेरी छत पर रखे थे क्या? गुलेल मैंने बनाई थी क्या? गोली चलाने वाला शाहरुख। बम चलाने वाला ताहिर हुसैन। लेकिन राजदीप, बरखा, ओवैसी, अभिसार, आपियों की आंखों का कांटा कपिल मिश्रा। ये तो नहीं चलेगा।

कपिल मिश्रा ने दंगों में आप की भूमिका पर बड़ा सवाल उठाया है, उन्होंने कहा - डंके की चोट पर कह रहा हूँ. अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगो में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की  भूमिका सामने आ जायेगी।

कपिल मिश्रा को कुछ लोग जान से मरने की धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके अपना दर्द बयान किया है. गातार फोन पर, व्हाट्सप्प पर, ईमेल पर मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं. देश से और विदेशों से सैकड़ो धमकियाँ लगातार दी जा रही हैं. I don't fear this hate campaign against me. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: