Followers

पढ़ें, फरीदाबाद के किस गांव के हैं मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर परमबीर, यहाँ क्यों है ख़ुशी का माहौल

parambir-singh-bhadana-from-faridabad-mumbai-police-commissioner

फरीदाबाद, 29 फ़रवरी: आईपीएस परमबीर सिंह भड़ाना मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर होंगे, उनके कमिश्नर बनते ही फरीदाबाद में भी ख़ुशी का माहौल है और हर कोई एक दूसरे को बधाई दे रहा है, कई जगह तो मिठाई भी बंट रही है. हमारी जानकारी के अनुसार परमबीर सिंह भड़ाना फरीदाबाद के पावटा गाँव के हैं, उनका पैतृक परिवार अभी भी पावटा में रहता है जबकि सेक्टर में भी उनका मकान है. परमवीर सिंह भड़ाना अपने गाँव में रहने तो नहीं आते लेकिन शादी समारोह में हिस्सा लेने जरूर आते हैं.

परमबीर सिंह भड़ाना के बारे में कुछ जानकारी

महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह की मुंबई पुलिस आयुक्त के तौर पर शनिवार को नियुक्ति की। मुंबई के पुलिस आयुक्त बनने से पहले 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे। परमबीर सिंह ने संजय बर्वे की जगह ली है जो शनिवार को सेवानिवृत्त हुए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: