Followers

फरीदाबाद धौज में हाईवे को किया गया ब्लॉक, मस्जिद के सामने धरने पर बैठे हजारों CAA-NRC विरोधी

faridabad-dhoj-villag-caa-nrc-protest-started-sohna-road-block-muslim

फरीदाबाद: दिल्ली में शाहीन बाग़ की तरह फरीदाबाद के धौज में भी CAA और NRC के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है, मस्जिद के सामने हजारों लोग हाईवे रोड पर बैठ गए हैं और सोहना रोड जाम कर दिया है, पुलिस प्रशासन की टीम भी उन्हें हटाने पहुँच गयी है लेकिन हजारों लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.

कुछ लोग  हाथ में माइक लेकर मुस्लिमों को डराने और भड़काने वाला भाषण भी बोलते दिखे, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है, धौज को शाहीन बाग़ बनाने की तैयारी है, अगर प्रदर्शनकारियों को काबू में नहीं किया गया तो फरीदाबाद का सोहना और राजस्थान से सीधा संपर्क ख़त्म हो जाएगा और काफी आर्थिक नुकसान होगा, इसीलिए सोची समझी प्लानिंग के तहत रोड को ब्लॉक किया गया है. धौज और आसपास के एरिया में मुस्लिमों की आबादी अधिक है इसलिए प्लानिंग के तहत यहाँ पर धरना शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि फरीदाबाद में अब तक CAA/NRC के खिलाफ कोई गैर-कानूनी प्रदर्शन नहीं हुआ था लेकिन आज रोड ब्लॉक करके हजारों लोगों का रास्ता रोक दिया गया है, लोग परेशान हो रहे हैं, जो जहाँ है वहीं पर फंस गया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: