Followers

ग्रेटर फरीदाबाद, सेक्टर-88, एसआरएस रेजिडेंसी में एक फ्लैट में आग से हड़कंप

faridabad-srs-residence-fire-in-a-flat-news-greater-faridabad

फरीदाबाद, 29 जनवरी: ग्रेटर फरीदाबाद की एसआरएस रेजिडेंसी सेक्टर 88 में उस समय हड़कंप मच गया जब आज सुबह करीब 8:00 बजे महिला अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए  गई हुई थी.

जैसे ही महिला वापस आई तो उसका फ्लैट आग की लपटों में गिरा हुआ था आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया लेकिन फायर बिग्रेड को आने में तकरीबन 45 मिनट का समय लगा इससे पहले स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SRS रेसीडेंसी में हजारों फ्लैट हैं, गनीमत ये रही कि आग एक ही फ्लैट तक सीमित रही वरना काफी नुकसान हो सकता था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: