Followers

चाकू से हमला, खाना और पैसा छीनने आये गुंडों के खिलाफ ढाबा मालिक ने दर्ज करवाई FIR

faridabad-sunped-village-chaudhary-shaurya-dhaba-owner-attacked

फरीदाबाद, 29 जनवरी: सुनपेड़ गाँव में एक ढाबा मालिक पर चाकू से हमला किया गया और ढाबा मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी गयी. ढाबा मालिक ने बल्लभगढ़ सदर थाने में FIR दर्ज करवा दी है, पुलिस ने IPC की धारा 323, 324, 34, 506 के तहत मुकदमा (FIR No -051) दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

शिकायतकर्ता लोकेन्द्र सिंह के अनुसार उन्होंने सुनपेड़ गाँव में चौधरी शौर्य ढाबा बना रखा है, दिनांक 25 जनवरी 2020 को समय करीब 9 से 9.30 PM पर  मेरे ढाबे पर जगदीश गहलोत उर्फ़ जग्गी निवसी डीग अपनी गाडी नंबर HR-52C-3936  स्विफ्ट सफ़ेद में अपने तीन चार दोस्तों के साथ  आया और मेरे ढाबे पर खाना खाया,  मैंने जब बिल माँगा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे चाकू मारा, और जाते जाते कह गए कि आज तो तू बच गया आगे जान से मार देंगे, जगदीश एवं उसके दोस्तों के खिलाफ कार्यवाही की जाए.

सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है. लोकेन्द्र सिंह से MLR रिपोर्ट पुलिस ने रिकॉर्ड में ली है, लोकेन्द्र सिंह के शरीर में चोट के दो निशान हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: