फरीदाबाद: बल्लभगढ़ तहसील के अलीपुर गाँव में दो चचेरे भाइयों के अगल बगल बने मकानों में एक साथ चोरी की वारदात सामने आयी है, एक भाई रविंद्र के घर से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक सोने का हार, दो कानों की सोने की बाली गायब थी तो दूसरे भाई प्रदीप के घर से आधा किलो चांदी, छह जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की दो अंगूठी और 18 हजार रुपये नकद गायब थे. पुलिस में इस वारदात की शिकायत दी गयी है.
अलीपुर गाँव के रविंद्र ने बताया कि उनका एवं उनके भाई प्रदीप का मकान अगल बगल में बना हुआ है, वह सोमवार 27 जनवरी को अपने कमरे में सोये हुए थे, दूसरे कमरे में उनके माता पिता सोये हुए थे, रात को अचानक उनकी नींद खुली और वह कमरे से बाहर निकलने के लिए उठे तो बाहर से कुण्डी लगी हुई थी, इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो उनके माता पिता भी उठ गए, दरवाजा बाहर से बंद था और कुण्डी को कपडे से बांधा गया था, उन्होंने धक्का मारकर दरवाजा खोला तो एक अन्य कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, आलमारी भी अस्त व्यस्त हालत में थी और चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका था.
इसके बाद वह अपने चचेरे भाई प्रदीप के पास गए तो उनके कमरे के भी दरवाजे खुले हुए थे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था. पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक आरोपी का कुछ पता नहीं चला है.
Post A Comment:
0 comments: