Followers

सेक्टर-31 HSIDC इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

faridabad-hsidc-industrial-complex-rapad-become-full-of-mud-news

फरीदाबाद: सेक्टर-31 HSIDC इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स में पैदल चलना भी मुश्किल है, रोड के किनारे मिटटी डाली गयी है जिसकी वजह से पूरे रोड पर कीचड है, हालत इतनी बुरी है कि पैदल चलने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.

राहदीरों ने बताया कि रोड पर मिटटी डालने के बाद कई दिनों तक काम नहीं होता जिसकी वजह से मिटटी पूरे रोड पर फ़ैल जाती है और बारिश के समय रोड पर कीचड हो जाती है, अगर समय पूर्वक रोड का काम हो जाए तो जनता को परेशानी नहीं होगी लेकिन ठेकेदार लोग बहुत ही स्लो रफ़्तार से और रुक रुक कर काम करते हैं जिसकी वजह से एक महीनें का काम कई महीनें में पूरा होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: