फरीदाबाद, 29 जनवरी: शहर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, 28 जनवरी को तीन नंबर पुलिया पर एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल कर मार दिया तो देर रात फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर HP पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया जिसमें उसका एक पैर कटकर अलग हो गया, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी है.
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस आने के बाद घायल को आसियान हॉस्पिटल में भेजा गया. बाइक सवार की हालत बहुत ही गंभीर थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर शहर की तमाम सामाजिक संस्थाएं रोड सेफ्टी अभियान चला रही हैं उसके बाद भी रोजाना सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की जान जा रही है. पिछले हप्ते जाट धर्मशाला, NIT-2 में एक डम्फर ने पुलिसकर्मी को कुचलकर मार दिया था.
Post A Comment:
0 comments: